24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले ही विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों का माहौल बनाना शुरू हो गया हैं इस बार एबीवीपी ने फीस बढोत्तरी के मुद्दे पर शुरूआत करते हुए आज परचम लहराया। खूब नारेबाजी की और वीसी की अनुपस्थिति में मांग पत्र को उनके चेम्बर के बाहर चस्पा किया। इससे पहले मोहनलाल सुखाड़िया विश्ववि़द्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर और भीतर जोरदार नारेबाजी भी हुई। एबीबीपी के कार्यकताओ ने अपनी मांगों को लेकर कुल सचिव श्वेता फगेड़िया से मुलाक़ात भी की। इसके बाद छात्र नेता और छात्र छात्राओं ने कुलपति कार्यालय गए चे लेकिन कुलपति के नहीं होने के चलते छात्रों ने नारेबाजी कर विरोध जताते हुए कार्यालय के बाहर ही मांग पत्र चस्पा कर दिया। रौनक राज सिंह ने बताया कि आईयूएमएस के टेंडर खत्म हो जाने के बाद बिना टेंडर निकाले ही वर्क ऑर्डर एसयूएमएस को दे दिया गया। जिसका प्रति विद्यार्थी की फीस पर आर्थिक बोझ बढ़ा है । विश्वविद्यालय को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा न्यूनतम दर पर काम करने वाली संस्थान को चुन कर विश्वविद्यालय का आर्थिक बोझ कम किया जाए। आपको बता दें कि एसयूएमएस को टेण्डर देने के मामले में एसीबी को भी शिकायत की गई है व इसे बड़ी गड़बड़ी बताया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान छा़त्रों ने खून बहेगा सड़कों पर, वीसी कहना मान लो, एबीवीपी जिंदाबाद जैसे नारे लगाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.