सलूंबर जिले के सेमारी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदात के वेण फला की प्राथमिक स्कूल के एक कमरे की छत गिर गई गनीमत रही ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते किसी प्रकार की जनहानि नही हुई स्कूल के शिक्षक मांगी लाल मीणा ने बताया कि 1985 में भवन बनने के बाद आजी दिन तक मरम्त कार्य नही हुआ ग्राम पंचायत को दो बार झरझर कमरे की मरम्मत हेतु लिखित में रिपोर्ट दी गई किन्तु कार्य नही हुआ हालांकि झरझर कमरा होने के कारण हादसे की आशंका को लेकर इस कमरे को बंद ही रखा जाता है वही ऑफिस का कमरा भी झरझर हालात में है वही सरपंच नारायण लाल मीणा ने बताया कि एक साल पूर्व कमरों की छत पर चाइना करवाया था व कमरे की मरमत हेतु प्रस्ताव लिया था सचिव द्वारा ध्यान नही दिए जाने से यह हादसा हो गया किसी प्रकार की जनहानि नही हुई
वही विकास अधिकारी बलवीर सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने दो माह पूर्व ही जॉइन किया व आचार संहिता लग जाने के कारण प्रस्ताव नही लिया जा सका अब कार्य करवा देंगे ।
सलूंबर जिले में स्कूल के कमरे की छत गिरी,जनहानि नही

Advertisements
