24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट कार्यालय शिव दर्शन माली कॉलोनी उदयपुर में हुई। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक पी एस पटेल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से समाज विकास के कई निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। संस्थापक दिनेश माली ने बताया कि 22 दिसंबर रविवार 11 बजे लेक सिटी गार्डन माली कॉलोनी में महिला शाखा के चुनाव करवाए जाएंगे। साथ ही नगर विकास प्रन्यास द्वारा ओबीसी समाजों को आवंटित भूमि को रिव्यू कमेटी में डाल दिया गया है ।जिसका 1 वर्ष होने के बाद भी कोई निर्णय नहीं आया है और समाजों को निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस संदर्भ में आवंटित भूमि के समाजों के अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक भी लेक सिटी गार्डन में 22 दिसंबर रविवार को रखी गई है। बैठक में संस्थापक दिनेश माली, संरक्षक पी एस पटेल, प्रवक्ता नरेश पूर्बिया, भेरुलाल भोई, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण सुहालका व धारावती सुहालका उपस्थित थीं।
सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट की महिला शाखा के चुनाव 22 दिसंबर को

Advertisements
