24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। कपासन में सरपंचों ने एक अजीब मांग एक अजीब तर्क देते हुए रख दी। वे चाहते हैं कि कोविड के कारण जो दो साल खराब हुए उसके बादले उनको जनता की सेवा करने के लिए एक साल का और अधिक कार्यकाल दिया जाए। सरपंच कितना शानदार और किस तल्लीनता से काम करते हैं, यह किसी से छिपा हुआ तो है नहीं। हर सरपंच के कार्यकाल के दौरान जो आर्थिक सशक्तीकरण होता है उसकी चर्चा बरसों तक की जाती है, ऐसे में कोविड का बहाना बनाते हुए कार्यकाल विस्तार मांगना जनता में चर्चा का विषय बन गया है। यह तो अच्छा हुआ कि विधायकों व सांसदों ने ऐसी मांग नहीं की,वरना जनता की जेब पर और अधिक भार पड़ जाता। जनता यह भी पूछ रही है कि कोविड के दौरान तो जनता की सेवा करने के और ज्यादा मौके थे क्योंकि तब तन, मन और धन से दिन-रात निस्वार्थ सेवा करनी थी। शायद तब नहीं कर पाए तो अब मन में सेवा का भाव जगा है। संरपच संघ ने सरपंचों का कार्यकाल एक साल बढ़ाने की मांग को लेकर कपासन में विधायक अर्जुनलाल जीनगर को ज्ञापन दिया। स्थानीय ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि राशमी, भुपालसागर और भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों ने एमएलए अर्जुनलाल जीनगर के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि संरपचों का कार्यकाल साल 2020 में शुरू हुआ था, 2020-2021 में कोविड महामारी के आने से दो वर्ष तक कोरोनाकाल की गाईडलाईन और महामारी में समय निकल गया। जिससे सभी पंचायतों में विकास कार्य नही हो सके। वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गई है कि एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत नगरपालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ऐसे में सरपंचों का कार्यकाल एक साल बढ़ाया जाए।
सरपंचों ने की अजीब मांग, कार्यकाल 1 साल बढ़ाओ, कोविड महामारी के कारण दो साल काम नहीं कर सके

Advertisements
