Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। उदयपुर के समीपवर्ती मेड़ता गांव में प्रख्यात सन्त जग्गनाथ भारतीजी का विशाल भंडारा आयोजित हुआ।प्रदेश भर से आये संतो महंतो के अलावा कई धूणी अखाड़े में गादीपति ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।रविवार सुबह से रातभर आयोजित महाप्रसादी में आये साधु -संतो व श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया। रातभर भजनों की स्वर सरिता में भक्तों ने ज्ञान की गंगा में खूब गोते लगाए। रातभर हवन यज्ञ हुआ ,जिसमें यजमानों नर आहुतियां दी। अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में बृह्मलीन जग्गनाथ भारती महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई।जय गुरुदेव व संतो के जयकारों के साथ विशाल आरती उतारी गई। आरती के बाद साधु संतों को भेंट देकर विदाई दी।

