Site icon 24 News Update

सहस्त्र धारा अभिषेक व शिव भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर चित्रकूट नगर सोसायटी स्थित श्री राम पार्क में रामेश्वरम महादेव मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म का भव्य संगम देखने को मिला। सोसायटी के जयप्रकाश दाधीच परिवार द्वारा आयोजित सहस्त्र धारा अभिषेक ने श्रद्धालुओं को दिव्यता से सराबोर कर दिया।

इस विशेष आयोजन में भगवान शिव का मनोहारी पुष्प श्रृंगार किया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पंडित जुगल किशोर ने जानकारी दी कि यह अभिषेक परंपरागत जलधारा के रूप में किया जाता है, जो सहस्त्र जलधाराओं से भगवान शिव का अभिषेक करता है, इसलिए इसे ‘सहस्त्र धारा अभिषेक’ कहा जाता है।

आयोजन की विशेषता रही किशनगढ़ से आई 5 पंडितों की विशेष टोली, जिन्होंने पूरे विधि-विधान से रुद्री पाठ और सहस्त्र धारा अभिषेक संपन्न कराया। साथ ही शिव भजनों की संगीतमयी प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ के जयघोष में मग्न हो उठे।

प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ हुआ यह अभिषेक विशाल महाआरती के साथ पूर्ण हुआ। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।

इस आयोजन में सोसायटी अध्यक्ष तेज प्रकाश शर्मा, हिम्मत सिंह राव, राजेश गर्ग, निरंजन टेलर, रवि धाबाई, कलावती शर्मा, सुशीला शर्मा, सुलेखा सिंह, सपना माली सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

श्रावण के इस शुभ अवसर पर रामेश्वरम महादेव मंदिर में हुआ यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सोसायटी में सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी बना।

Exit mobile version