24 न्यूज़ अपडेट सराड़ा। जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी महाराणा प्रताप की निर्वाण स्थली चावंड स्थित लॉर्ड कृष्णा सेन्ट्रल स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि यहां विद्यार्थियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विद्यालय के नाम से ही संस्कार की महक आती हो वहां निश्चित संस्कार युक्त और राष्ट्रीय चेतना को जागृत होती है। कहा की आने वाला भविष्य बालकों के कंधो पर है। संस्कारित और राष्ट्रभक्त बननें की प्रेरणा देते हुए सर्वेश्रेष्ठ बनकर देश को तरक्की की और ले जाने की बात कही। एक कहानी के माद्य्यम से स्कूल की शिक्षा से बालकों के जीवन और संस्कार पर प्रभाव को समझाया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने विद्यालय प्रबंध निदेशक मनोज व्यास और जयेश व्यास ने अतिथियों का तिलक, उपरणा, पगडी और श्रीराम की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। उदयपुर सांसद डा श्री रावत ने कहा कि विद्यालय आना और सिखना प्रत्येक के लिए बहुत जरूरी होता है। गुरूजनों के सानिध्य मे अच्छा सिखकर सकारात्मक भाव से समाज में एक दूसरे को जोड़ने की बात कही।
इस मौके पर ग्रामीणों ने चावंड से जुड़ी समस्याओं पर मंत्री और सांसद का ध्यानाकर्षण कराते हुए समस्या का समाधान करने हेतु ज्ञापन सोपा।
इस मौके पर खेरवाडा के पूर्व विद्यायक नानालाल अहारी, भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, पूर्व जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार मीणा, सराडा नेता प्रतिपक्ष शंकर लाल पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज चौबीसा, मंडल महामंत्री हजारी लाल मीणा, सलुम्बर के दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा के पुत्र अविनाश मीणा, वनवासी कल्याण परिषद श्रद्वा जागरण प्रान्त प्रमुख मदन गर्ग, सलुम्बर उपप्रधान देवेन्द्र सिंह, भाजपा सलूूूम्बर क े वरिष्ठ नेता कैलाश गांधी, उपसरपंच करण जोशी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मणीशंकर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण मीणा, पूर्व सरंपच कालूलाल मीणा, भेरूलाल मीणा, कातनवाडा सरपंच धनराज मीणा, वंशम एजूकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सोहन व्यास, प्रदीप पटेल, संजय सुथार मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्विप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्वागत उद्बोधन मनोज व्यास ने दिया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की बालिकाओ ने तिलक और पुष्प वर्षा के साथ किया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत नगर सेठ रमेश मलावत, महाराणा प्रताप स्मारक समिति के संरक्षक ख्याली लाल देवडा, बजरंग दल के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सेन,भामाशाह व्यापार मंडल के अध्यक्ष जमनालाल कलाल, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल व्यास भोगला, वार्ड पंच गेहरी लाल जैन,मंडल कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कलाल, विनोद लौहार, दीपक मलावत, रामबृज सिंह मीणा, झाडोल उपसरपंच कन्हैया लाल स्वर्णकार, हरिश चतुर्वेदी, हीरालाल लौहार, कालूलाल तेली, हरिश दर्जी सहीत मौजूद वरिष्ठजनों ने अतिथियों का स्वगात किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.