24 News update udaipur श्री गणेश मंदिर, विनायक नगर फतहनगर में 30 मार्च से 07 अप्रैल 2025 तक चल रहे सामूहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के आठवें दिन, दिनांक 06 अप्रैल 2025 को अङ्गद-रावण संवाद, लक्ष्मण मुर्छा, कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण वध तथा भरत-हनुमान मिलन जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का भक्तिपूर्वक पाठ किया गया। नगर के श्रद्धालु पुरुषों एवं महिलाओं ने सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर इन भक्तिमय प्रसंगों में डूबते हुए पाठ में भाग लिया। पूजन एवं आव्हान श्री सुबोधजी पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार सहित सम्पन्न किया गया। मुख्य व्यासपीठ से श्री मोहनसिंह जी भाटी, श्री बाबूलाल जी अग्रवाल (दरीबा वाला), श्री राजेन्द्र जी मंडोवरा तथा श्री नटवरजी अग्रवाल ने सस्वर पाठ कर श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। पाठ के उपरांत रामायण जी एवं हनुमानजी की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। कल दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार को आयोजन का समापन होगा। कार्यक्रम अनुसार प्रातः 7 बजे पाठ प्रारम्भ होगा, प्रातः 10.30 बजे श्रीरामायण आरती, दोपहर 3 बजे हवन प्रारम्भ तथा शाम 5 बजे पूर्णाहुति, आरती एवं भोजन प्रसाद का आयोजन किया जाएगा.
कल दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार को समापन दिवस का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
🌅 पाठ प्रारम्भ: प्रातः 7:00 बजे
🕉️ श्रीरामायण आरती: प्रातः 10:30 बजे
🔥 हवन प्रारम्भ: शाम 3:00 बजे
🙏 पूर्णाहुति, आरती एवं भोजन प्रसाद: शाम 5:00 बजे
🚩 “बालाजी महाराज की जय!” 🚩
🌹🌿🌷☘️🚩☘️🌷🌿🌹
विनीत:
कन्हैयालाल अग्रवाल
📞 मोबाइल: 9352525071

