24 News Update Udaipur. श्री मंशापूर्ण हनुमान मित्र मंडल की ओर से आयोजित 26वां श्री मंशापूर्ण हनुमान जी 56 भोग महोत्सव शुक्रवार, 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत सुबह 7:15 बजे अखंड रामायण पाठ से होगी, जो 12 अप्रैल की सुबह तक बिना रुके जारी रहेगा। आयोजन का उद्देश्य संपूर्ण विश्व में शांति और कल्याण की कामना है। महोत्सव के दूसरे दिन, 12 अप्रैल को, 21 विद्वान पंडितों के सान्निध्य में प्रातः 6:00 बजे महा रुद्राभिषेक, 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक तथा 10:30 बजे पाग महोत्सव और कलश यात्रा आयोजित की जाएगी।
जगमगाएगा नगर, भक्तिमय रहेगा माहौल
मंडल अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में घंटाघर से लेकर हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला तक का मार्ग रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रात देर तक यहां हनुमान भक्तों की आवाजाही और श्रीराम के जयकारों की गूंज बनी रहेगी।
महाप्रसादी की तैयारी जोरों पर, बनाए गए विशाल भट्ठे
मीडिया प्रभारी सुनील झंवर ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में महाआरती के साथ ही विशाल महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए पांच बड़ी भट्टियों का निर्माण जेसीबी से कर जमीन खुदाई की गई है।
इसी के साथ बदनोर की हवेली स्कूल में सेठ राजू भाई हलवाई के नेतृत्व में 101 कुशल कारीगर सात्विकता से 56 भोग तैयार कर रहे हैं, जिसे 12 अप्रैल को श्री मंशापूर्ण हनुमान जी को अर्पित किया जाएगा। मंडल प्रवक्ता प्रवीण बैरागी ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम को महाप्रसादी स्थल पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका संगीता सुथार, श्रेया पालीवाल, ईश्वर दास और सुल्तान सिंह राठौड़ अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
श्री मंशापूर्ण हनुमान जी का 56 भोग महोत्सव 11 से, अखंड रामायण पाठ के साथ होगा शुभारंभ

Advertisements
