24 न्यूज़ अपडेट जोधपुर. तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने दी जानकारी की कब्जासुदा, खुद काश्त संयुक्त खातेदारी मालिकाना हक अधिकार की कृषि भूमि खसरा नम्बर 1155/686 रकबा 7.7861 हैक्टेयर वाके ग्राम खिरजा खास, पटवार क्षेत्र खिरजा खास, भू-अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र खिरजा खास, तहसील शेरगढ, जिला जोधपुर में आई हुई है, जो भूमि राजस्व रेकर्ड जमाबन्दी सम्वत् 2076 से 2079 खेवट खतौनी संख्या नई 201 व पुरानी 205 से स्पष्ट है। उक्त भूमि में मेरा 1/6 हिस्सा बनता
है मेरी पुत्री किरण सोढा का स्वर्गवास करीबन एक वर्ष पूर्व हो चुका है तथा मेरी पुत्री किरण सोढा शिक्षा विभाग में व्याख्याता (संस्कृत) के पद पर स्थापित थी तथा मेरी पुत्री की रूचि शिक्षा जगत व पशुधन तथा पशुओं की देखरेख में थी।उसकी यह अंतिम इच्छा थी कि वह ग्राम खिरजा खास में गौशाला व आवारा पशुओं और गायों तथा गौवंश की रक्षा के लिये व अपने गांव के आस-पास के गौवंश की रक्षा की जा
सके इसलिये गौशाला हेतु जमीन उपलब्ध करवाये ।यह है कि मेरी पुत्री किरण सोढ़ा की इच्छानुसार अनुरूप में मैं मेरी उक्त सह खातेदारी की भूमि खसरा नम्बर 1155/686 में से 04 बीघा भूमि का समर्पण गौशाला के प्रयोजनार्थ करना चाहता हूँ ताकि उक्त भूमि में गौशाला का निर्माण किया जा सके, जिससे ग्राम व आसपास के गौवंशा की अच्छी देखाभाल हो सके ।
समर्पण की गई भूमि का दस्तावेज लिखित में तहरीर किया जाकर संलग्न किया है।दस्तावेज पर मैनें अपनी स्वेच्छिक सहमति के हस्ताक्षर/अंगूष्ठ निशान कर दिये है। समर्पण की गई भूमि मौके पर खाली है तथा प्रार्थी के कब्जा,दखल,अधिकार से पूर्णतया मुक्त है
शेरगढ़ बेटी की आखिरी इच्छा को पिता ने की पूरी, खिरजा खास के हमीर सिंह ने चार बीघा जमीन गौशाला को की दान

Advertisements
