Site icon 24 News Update

शिक्षा मंत्री ने लगाया सीबीईओ लल्लूराम को फोन, जवाब आया-राॅन्ग नंबर, वापस काॅल किया तो उठाया ही नहीं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.जयपुर। जयपुर के बस्सी ब्लॉक के रामरतनपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को गंदगी और स्कूल प्रशासन की लापरवाही मिली। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की गैरहाजिरी, उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी और स्कूल में बिना अनुमति प्रचार जैसी खामियां सामने आईं। स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल ने सीबीईटो लल्लू राम मीणा को फोन कर मंत्री से बात करानी चाही। उन्होंने इसे राॅन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया और बाद में कॉल रिसीव नहीं की। इस पर शिक्षा मंत्री ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए उच्च अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।स्टाफ की अनुपस्थिति भी मिली। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पाया गया कि अक्टूबर 2024 से अनुपस्थित स्टाफ की कोई छुट्टियां दर्ज नहीं थीं। बिना स्वीकृति के कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शारीरिक शिक्षिका माया को जयपुर शहर में कार्य के लिए भेजा गया था, जिन्हें तुरंत रिलीव करने के आदेश दिए गए। कनिष्ठ सहायक विशाल शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्कूल में गंदगी और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री ने स्टाफ को फटकार लगाई। बिना अनुमति स्कूल परिसर में प्रचार हो रहा था। निरीक्षण के दौरान बच्चों को डेंटिस्ट द्वारा दांतों की देखभाल के लिए किट बांटी जा रही थी। मंत्री ने इसे कंपनी प्रचार मानते हुए इसे अनुचित ठहराया। उन्होंने बिना अनुमति स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार के प्रचार पर रोक लगाने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय प्रशासन और अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश हुए। उपस्थिति रजिस्टर की नियमित जांच की जाएगी। स्कूल परिसर में बिना अनुमति प्रचार पर पूर्ण रोक। लगेगी।

Exit mobile version