24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष सतीश जैन के नेतृत्व में शिक्षकों ने आज उदयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर पिछले दिनों शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया परंतु बाद में 16 सीसी का नोटिस देकर इन्हें सम्मान से वंचित कर दिया गया, साथ ही शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि यह शिक्षक सम्मान सूची में नाम शिक्षा अधिकारियों को रिश्वत देकर जुडवाया गया है၊ संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर रिश्वत लेने वाले शिक्षा अधिकारियों खिलाफ उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है साथ ही शिक्षक नेता का जो निलंबन किया गया है उसे भी तत्काल रद्द कर बहाल करने की मांग की गई၊ ज्ञापन देने वालों में नवीन व्यास, कमलेश शर्मा, प्रेम सिंह भाटी ,गजेंद्र शर्मा, महेश वर्मा, रामावतार गुर्जर आदि शिक्षक उपस्थित थे
शिक्षक नेता शम्भू सिंह मेड़तिया को निलंबित करना न्यायोचित नही

Advertisements
