कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे श्रीशान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रथम स्थापना त्रिदिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन आज शान्तिनाथ जिनालय मे श्रद्धांलुओं ने श्री शान्तिनाथ विधान पूजा सम्पन्न की ।
समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी ने बताया की विधानाचार्य पंडित श्री अभिषेक जैन शास्त्री के सानिध्य मे तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे श्रद्धांलुओं ने शान्तिनाथ विधान पूजा के अर्घ्य विसर्जित कर भक्तिभाव से अनुष्ठान सम्पन्न किया।इस अवसर पर विधानाचार्य अभिषेक जैन ने पूजा आराधना मे तीर्थंकर भगवान शान्तिनाथ के लिए धार्मिक महत्व बताते हुए कहाँ की प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ से लेकर श्री शान्तिनाथ समय तक कई बार धर्म विच्छेद हुआ वही शान्तिनाथ भगवान से लेकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर तक लगातार जैन धर्म ने बिना विच्छेदन धर्म महिमा को बढ़ाया इस काल मे जैन धर्म की धर्म प्रभावना बहुत बढ़ी इसलिए प्रत्येक पूजा अनुष्ठान मे प्रारम्भ मे शांतिधारा से लेकर समापन तक शांति पाठ ही किया जाता है। समाज अध्यक्ष सुशील काला ओर महामंत्री मनोज़ पटवारी ने बताया की शुक्रवार को तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिवस पर शान्तिनाथ जिनालय मे भगवान पार्श्वनाथ की विधान पूजा के पश्चात् दोपहर को श्री ज़ी विराजित शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के आदर्श कॉलोनी के विविध मार्गा से होती हुई श्री शान्तिनाथ मंदिर मे पहुँच धर्मसभा मे परिवर्तित हो जाएगा जहाँ पर भगवान के जिनाभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

