Site icon 24 News Update

श्रद्धालूओ ने उत्तम संयम धर्म मनाकर सामूहिक धुप खेई

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। दिगम्बर जैन समाज ने दशलक्षण पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को उत्तम संयम धर्म कि पूजा कर सुंगन्ध दशमी दिवस मनाते हुए सामूहिक धुप खेई। समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार श्री आदिनाथ जिनालय और शान्तिनाथ जिनालय मे पंडित रोविल जैन एवं संयम जैन के सानिध्य मे चल रहे दशलक्षण अनुष्ठान के अंतर्गत आज छठवे दिवस पर उत्तम संयम धर्म कि पूजा आराधना कि गई इस अवसर पर शांतिधारा के लाभार्थी आदिनाथ जिनालय मे मनोज सोनी, जीवंधर पाटनी, अमित सेठी, भरत जैन, विनीत जैन परिवार ने तथा श्री शान्तिनाथ जिनालय मे संजय ऋचा जैन, हरमेश विशाल सिंघवी, सुमतीलाल पटवारी, विनीत जैन, अनिल भोरावत, प्रेमचंद मोदी परिवार रहे। समाज के अध्यक्ष सुशील काला महामंत्री मनोज पटवारी कि अगुवाई मे आदिनाथ मन्दिर पर दशलक्षण पूजा अर्चना के पश्चात् समाज जनों कि उपस्थिति मे सामूहिक रूप से धर्म ध्वजा फहराई गई। शुक्रवार सायं दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे धर्मावलम्बीयो ने अपने अष्ट कर्म विशमन हेतु श्री जिन प्रतिमाओ के समक्ष सामूहिक रूप से धुप खेई गई, इधर पर्युषण पर्व के अंतर्गत रोज़ाना श्री जी के कलशभिषेक पूजा अर्चना, त्याग व्रत कर बड़ी संख्या मे श्रद्धालूजन देवालयों मे चल रहे धार्मिक क्रियाओ मे भाग लेकर धर्मलाभ ले रहे है वहीं रात्रि मे संत भवन परिसर मे हो रही धार्मिक प्रतियोगिताओं मे बड़ी मात्रा मे युवाओं कि रूचि देखी जा रही है।

Exit mobile version