Site icon 24 News Update

शान्तिनाथ जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रथम स्थापना महोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज भक्तामर विधान का आयोज़न होगा ।
समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर बुधवार को सरावगी गली स्थित श्री आदिनाथ जिनालय मे भक्तामर विधान पूजा का आयोज़न किया जा रहा है, आज प्रात: 7 बजे से श्रद्धांलूजन इस विधान पूजा के अंतर्गत जिनभिषेक और शांतिधारा के साथ श्री भक्तामर के अर्घ्य भगवान विराजित वेदी के समक्ष विसर्जित करेंगे।इसी दिवस को सायं 7.30 बजे श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर आदर्श कॉलोनी मे मंगल चौबीसी गान का कार्यक्रम भी होगा। समाज अध्यक्ष सुशील काला और महामंत्री मनोज़ पटवारी कि अगुवाई मे सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार 13 फरवरी को श्री शान्तिनाथ विधान पूजा प्रात: 7 बजे श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर आदर्श कॉलोनी मे एवं सायं 7.30 श्री प्रशांन्त जैन एण्ड पार्टी, छतरपुर के द्वारा भक्ति संध्या श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर आदर्श कॉलोनी मे, वही शुक्रवार 14 फरवरी को पार्श्वनाथ विधान पूजा प्रातः 7 बजे आयोजित होंगी, इसी दिवस पर श्रीजी विराजित शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे श्री शन्तिनाथ मन्दिर, आदर्श कॉलोनी से निकाली जाएगी समाज स्तर पर विविध कार्यकमो कि आवश्यक तैयारी कर दोनों जिनालयो को आकर्षक रूप से सज़ाया गया है।

Exit mobile version