Site icon 24 News Update

शातिर बाइक चोर पकड़ा, चोरी और लूट के 17 मामले पहले से दर्ज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर पहले से मारपीट, लूट पाट के 17 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी लाल मोहम्मद उर्फ छोटु खां (25) पुत्र वजीर खां निवासी चिकारडा थाना मंडफिया चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी काफी बदमाश व शातिर प्रवृत्ति का है और नशे का भी आदि है। उसके खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न धाराओं में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और लूट के 17 मामले दर्ज हैं। बताया गया कि बंशीलाल पुत्र शंकरलाल ने एक माह पहले मुरीलाल गमेती चिकलवास से बाइक खरीदी थी जिसे खुद के नाम पर ट्रांसफर करवाना बाकी है। बंशीलाल बाइक को लेकर 15 अप्रैल 2024 को होटल हेराईजन के बाहर खड़ी कर अंदर काम करने चला गया, शाम 6 बजे वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा कि दोपहर करीब 3 बजे एक युवक बाइक लेकर जा रहा था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने इससे पहले मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में उसको जेल भिजवाया गया था। जहां से पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version