Site icon 24 News Update

शराब पार्टी के लिए गैंग बनाकर लूटने की बनाई थी योजना, छह आरोपी गिरफ्तार, दो अपचारी निरुद्ध

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जावर माइंस थाना क्षेत्र उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर कुछ दिन पहले टॉयलेट बाथरूम के लिए रुके बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल व बैग लूटने के मामले में जावर माइंस थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। सलूंबर एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन पर थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी कबिती फलां पलोदड़ा निवासी प्रदीप उर्फ प्रताप, पलूणा मंगरी फलां निवासी प्रहलाद, पलूणा निवासी प्रकाश उर्फ माइकल, पलूणा फलां पोल निवासी दिनेश, पलूणा निवासी राकेश व आगरी काकर पलोदड़ा निवासी मनीष को गिरफ्तार किया। वहीं दो अपचारी बालकों को निरुद्ध कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा। शराब पार्टी के लिए रुपए नहीं होने और एक नई गैंग बनाकर रौब जमाने को लेकर उदयपुर-जयसमंद मार्ग पर राहगीरों को रोककर उन्हें डरा-धमकाकर रुपए लेकर शराब पार्टी करने की योजना बनाते थे। इसको लेकर बदमाशों ने डायाबांध तालाब पर बाइक सवार पर हमला करने व लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि शराब पार्टी के लिए रुपए नहीं थे, जहां शराब पार्टी मनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को कुण्डा सेमारी निवासी संतोष पंड्या व गिरीश पंड्‌या दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जहां बाथरूम के लिए दोनों डाया बांध तालाब के समीप रुकें। इसी दौरान बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वहीं चाकू से हमला कर दिया जहां चाकू से संतोष को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उक्त मामले को थाना प्रभारी पवन सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित प्रार्थी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version