Site icon 24 News Update

वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान, कार्यक्रम में 200 आम,शमी एवं गेंदें के पौधों का वितरण

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान और राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पौधे वितरण कार्यक्रम रखा गया। प्राचार्या  डॉ. प्रभा वाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में बीएड व एमएड  में अध्यनरत छात्राओं , पूर्व -छात्र संघ परिषद एवं  स॑काय सदस्यों को  पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 200 आम, शमी एवं गेंदे के  पौधों का वितरण किए गए।  वृक्षम के सचिव यशवंत त्रिवेदी, एक्जीक्यूटिव सदस्य लवीश चपलोत, शिव शंकर पालीवाल और महेश उपाध्याय उपस्थित रहे l

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निरुपमा शर्मा ने बताया कि वृक्षम अमृतम संस्थान के अध्यक्ष गोपेश  शर्मा ने पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि पौधे हमारे जीवन में ऑक्सीजन का संचार करते हैं, जो कि हमें बेशकीमती पैसों को खर्च करने पर भी प्राप्त नहीं हो रही है। जिसे कि हमने कोविड-19 के समय देखा कि चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई थी। उन ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति यह वृक्ष बहुत आसानी से कर देते हैं। प्रत्येक भारतीय को अपने जन्म दिवस एवं  विवाह की  सालगिरह  पर एक पेड़ लगाकर कम से कम 3 वर्षों तक उसकी देखभाल करनी चाहिए । डॉक्टर  पी. सी. जैन ने बताया कि हमें अपने जल का संरक्षण करना चाहिए। जिससे कि आने वाली पीढ़ियों  को पानी खरीदकर ना पीना पड़े । उन्होंने नारियल की जटाओं से पेड़ को संरक्षित कर उनमें पानी डालकर दो-तीन दिन तक हमें पानी ना पिलाने पर भी वे पौधे चल जाते हैं ।

कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ पूनम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Exit mobile version