Advertisements
24newsupdate जयपुर l राष्ट्रीय समता मंच द्वारा राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या 29 मार्च को जयपुर में आयोजित राजस्थान महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर को सम्मिलित किया गया हैं l वृक्षम अमृतम को पर्यावरण के क्षेत्र मे 3 वर्ष से उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु चयन किया गया है lराजस्थान महोत्सव में 25 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों का सानिध्य रहेगा l चयन समिति संयोजक भगवान सिंह यदुवंशी ने राजस्थान श्री अवॉर्ड के लिए संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा को चयन किया गया है l

