24 News Update उदयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली, सलूंबर में 101 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया l
इस अवसर पर वृक्षम अमृतम के सचिव यशवन्त त्रिवेदी, एग्जीक्यूटिव सदस्य महेश उपाध्याय, सरपंच राजू देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी वगत सिंह, ग्राम पंचायत कार्यालय के शंकर लाल मीणा, शिक्षा विभाग से ललित कोठारी,आर आई तुलसी , जनप्रतिनिधि हरीश मीणा, नारायण लाल मीणा, राजेश चौबीसा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया, भारती चौबीसा, सुमित्रा जैन, उषा शर्मा, मंजू वेद , नानजी मीणा, रामलाल मेघवाल और वार्ड पंच लोकेश कलाल तथा समस्त ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण किया l
मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि जनप्रतिनिधि हरीश मीणा ने वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखभाल और सिंचाई की शपथ समस्त उपस्थित व्यक्तियों को दिलाई l

