विशाल अकादमी माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में ग्रीन डे उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका तृप्ति कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीपाल सिंह सिसोदिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक पंकज कुमार झा ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि शिखा झा रही। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका सुशीला माहेश्वरी ने किया। ग्रीन डे के अवसर पर विद्यालय के बच्चे ग्रीन कपड़ों में नजर आए। बच्चों ने अपने साथ मिट्टी, पौधे, गमले इत्यादि घर से लेकर कर पहुंचे। इस अवसर पर बच्चों ने ड्राइंग भी बनाई साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखा गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जोया खान प्रथम रही, वही प्लांटेशन में अंजुम प्रथम रही साथ ही ड्रॉइंग प्रतियोगिता में मोहित प्रजापति प्रथम रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और पारितोषिक वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीपाल सिसोदिया ने कहा कि प्लांटेशन आज की महती आवश्यकता है। हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं, उसके बदले हमें प्रकृति को देना भी चाहिए। हम अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाने का संकल्प कर सकते हैं। हम विकास की दौड़ में प्रकृति को नष्ट कर रहे हैं। इसी का कारण ही ओजोन परत में क्षरण हो रहा है और उसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग। जिसके दुष्परिणाम भावी पीढ़ी को जल्दी ही भुगतने पड़ेंगे। अध्यक्षता कर रहे पंकज कुमार झा ने बच्चों से आह्वान किया कि हम फलों को खाएं किंतु उसके बीजों को संग्रहित करें। बारिश के मौसम में जब कभी घर से बाहर जाएं तो उन बीजों को सड़क किनारे या निर्जन स्थान पर फेंक दे जिससे उन बीजों से कुछ नए पौधे प्रकृति को प्राप्त हो। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका सीमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीता कुमावत एवं मेघना कैथवास ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका सुशीला माहेश्वरी, प्रतिभा सोमानी, स्नेहा कैथवास, दुर्गा यादव, अनुराधा सामरिया, पूजा मीणा, किरण वाच्छानी आदि उपस्थित रहीं।
विशाल अकादमी माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में ग्रीन डे उत्सव हर्षोल्लास से मनाया

Advertisements
