Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट लि. ‘‘हरित चितौड़ा 2024’’ अभियान के तहत11000 पौधों का पौधारोपण

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा भारत सरकार के ‘‘एक पेड माँ के नाम अभियान’’ एवं ‘‘हरित चिŸाड़ 2024’’ के तहत आज दिनांक 08.08.2024 को वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड नितिन जैन एवंराजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर द्वारा प्लाण्ट परिसर में वृक्षारोपणकिया गया। कार्यक्रम में कम्पनी केउपाध्यक्ष (ऑपरेषन) अमित मेहता एवं उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान युनिट हेड जैन ने सभी को वृक्ष संरक्षण के लिये प्रेरित करते हुए कहा की हमें अपने घर एवं कार्य क्षेत्र को हरित बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिषा में योगदान करते रहना हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर ने पक्षियों के लिये बर्ड फीडर व परिण्डे भी स्थापित किये तथा वंडर सीमेंट लि. द्वार पर्यावरण संरक्षण की दिषा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
उल्लेखनीय है की वर्ष 2024-25 में कम्पनी द्वारामाईन्स एवं प्लांट परिसर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से ही वृक्षारोपण अनवरत जारी है, जिसमें 11 हजार से अधिक पौधारोपण हो चुका हैं।वृक्षारोपण कार्यक्रम में कम्पनी के पर्यावरण विभाग के अमित भारद्वाज एवं हॉर्टिकल्चर विभाग के मोतीलाल पालीवाल के संयोजन में आयोजित किया गया।

Exit mobile version