Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान धनोरा में हरियाली तीज महोत्सव के अन्तर्गत पौधारोपण‘‘आओं अपना फर्ज निभाये, पेड़ लगाकर फर्क दिखाये’’

Advertisements

24 न्यूज अपडेट निंबाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा भारत सरकार के ‘‘एक पेड माँ के नाम अभियान’’ एवं ‘‘हरित चिŸाड़ 2024’’ के तहत आज दिनांक 07.08.2024 को निम्बाहेड़ा क्षेत्र के वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान धनोरा,ग्राम पंचायत फलवा में वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेंकम्पनी के यूनिट हेड़ श्रीमान नितिन जैन तथा सरपंच ग्राम पंचायत फलवा श्री भोपराज टांक, पूर्व सरपंच श्री शम्भूलाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी श्री रामनिवास धाकड़, पीईईओ फलवा श्री लालचन्द मीणा सहित ग्राम पंचायत फलवा के सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वंडर सीमेंट पंचफल उद्यानमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान युनिट हेड श्री जैन ने सभी को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा की ‘‘एक वृक्ष माँ के नाम’’ अभियान को अपने दैनिक जरवन में उतारते हुए अपने घर, ग्राम, पंचायत एवं जिले को हरित बनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाना हैं। इस दौरान श्री जैन ने ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यहवंडर वृक्ष रथग्रामों में फलदार तथा छाया देने वाले औषधीय पौधे वितरित करते हुए ‘‘आओं अपना फर्ज निभाये, पेड़ लगाकर फर्क दिखाये’’ नारे के साथ लोगों को वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण हेतु भी प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है की वर्ष 2024-25 में कम्पनी द्वारामाईन्स एवं प्लांट परिसर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से ही वृक्षारोपण अनवरत जारी है। जिसमें 10 हजार से अधिक पौधारोपण हो चुका हैं। वंडर सीमेंट के सहयोग से ग्राम पंचायत फलवा के धनोरा गांव में 12.5 हेक्टेयरजमीन पर वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान की स्थापना की गई है। जहां किन्नू, अमरुद, जामुन, सीताफल, शहतूत, आंवला, आम, एप्पल बेर आदि के लगभग 7000 फलदार पौधे लगाए गए हैं। पंचफल में वंडर सीमेंट द्वारा सोलर पंप सेट, वाटर स्टोरेज टैंक, पौधों में पानी देने लिए पाइपलाइन, पंचफल की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग आदि का भी सहयोग किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम केदौरान ग्राम पंचायत फलवा के कर्मचारीयों सहित वंडर सीमेंट लि. के ए.जी.एम., सी.एस.आर. श्री हेमेंद्र सिंह झाला, उप प्रधानाचार्य फलवा श्री जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रधानाध्यपक धनोरा श्री विनोद सूथार, पालडी से श्री यशवन्त जोशी, श्री दिपक कुमार भट्ट सहित शिक्षकगण एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका, फलवा श्रीमती मन्जूला जैन ने किया।

Exit mobile version