निम्बाहेड़ा वंडर सीमेंट लि. एवं उपखण्ड प्रशासन निम्बाहेडा़ के सयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 01.10.2024 को भारत सरकार केे *‘ ‘स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान’’* के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फाचर अहिरान के ग्राम रसूलपुरा में उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा विकास पंचोली, विकास अधिकारी निम्बाहेड़ा विशाल सीपा एवं वंडर सीमेंट लि. से सी.एस.आर. प्रभारी हेमेन्द्र सिंह झाला द्वारा *स्वच्छता जागरुकता हेतु ग्राम रसूलपुरा को प्लास्टिक मुक्त करने एवं हर घर कचरा प्रबंधन हेतु समस्त ग्रामवासियों को डस्टबीन तथा कपडे की थेलिया वितरित की गई।*
*वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड नितिन जैन ने बताया की कम्पनी द्वारा दिनांक 14 सितम्बर से ही स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किये जा रहे है* , इसी क्रम में आज ग्राम रसूलपुरा में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासीयों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य ग्राम का संदेश दिया गया। जिसमे सभी ग्रामवासियों ने उत्साह से भाग लिया।
वंडर सीमेंट लि. एवं उपखण्ड प्रशासन निम्बाहेड़ा द्वारा रसूलपुरा में स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का आयोजन*

Advertisements
