Site icon 24 News Update

*वंडर सीमेंट लि. द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

Advertisements


निम्बाहेडा।

वंडर सीमेंट लि. द्वारा भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 की थीम ‘‘स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान’’ के अन्तर्गत विभिन्न स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। *वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड श्रीमान् नितिन जैन ने बताया की स्वच्छता पखवाडे के तहत दिनांक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कम्पनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके माध्यम से ग्रामवासीयों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य ग्राम का संदेश देते हुए स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं को परिभाषित कर लोगों स्वच्छ आदतों को नियमित रखने हेतु जागरुक किया गया।* साथ ही स्वच्छता जागरुकता करते हेतु ग्राम रसूलपुरा को प्लास्टिक मुक्त करने एवं हर घर कचरा प्रबंधन हेतु समस्त ग्रामवासियों को डस्टबीन तथा कपडे की थेलिया वितरित कर प्रेरित किया गया।

यूनिट हेड श्रीमान् नितिन जैन ने बताया की *वंडर सीमेंट प्लाण्ट एवं माइन्स परिसर में नियमित रुप से मेगा क्लीनिंग ड्राइव संचालित की जाती है। जिसके अन्तर्गत कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सामुहिक टीम अभियान के रुप में निशिचत ऐरिया तय कर प्रति सप्ताह साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करते है, ताकि कम्पनी का हर कार्यक्षेत्र स्वच्छ, सुन्दर ओर हरा भरा रहे। वंडर सीमेंट में इस प्रकार के नियमित नवाचारों एवं सामुहिक प्रयासों से हि वंडर सीमेंट प्लाण्ट अधिक उत्पादन के साथ-साथ साफ सुथरा औद्योगिक संस्थान हैं।*

Exit mobile version