कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा सी.एस.आर. नींव इनिषिएटिव के तहत आज मंगलवार को ग्राम पंचायत फाचर अहिरान में निःषुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्ष षिविर आयोजित किया गया। वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड नितिन जैन के निर्देषन में महावीर इन्टरनेषनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ के सहयोग से वंडर सीमेंट परियोजना क्षेत्र के ग्रामां में निरंतर निःषुल्क नेत्र षिविर आयोजित किये जा रहे है। ग्राम रसूलपुरा एवं फाचर अहिरान में षिविरों का आयोजन किया, जिनमें कुल 571 व्यक्तियों की नेत्र जांच कर परामर्ष दिया गया। जिसमें 94 नेत्र रोगियों को निःषुल्क चष्मे एवं आवष्यकता अनुसार दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। जैन ने ग्रामवासियों से आहृन किया की वे अधिक से अधिक नेत्र परीक्षण करवाकर निःषुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं।
वंडर सीमेंट लि. द्वारा सी.एस.आर. नींव इनिषिएटिव के तहत संचालित स्वच्छ गांव निरोगी गांव कार्यक्रम अन्तर्गत ग्रामों में आयोजित षिविरों में नेत्र परीक्षण तथा आवष्यकता होने पर दवाईयां एवं नजर के चष्मे भी निःषुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है। इसी क्रम में आगामी दिनांक 19 फरवरी को ग्राम बांसा एवं 20 फरवरी को ग्राम धनोरा में निःषुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्ष षिविर का आयोजन किया जायेगा।
षिविर में महावीर इन्टरनेषनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ से षिविर प्रभारी प्रकाष पोखरना, प्रकाष जैन तथा नेत्र परीक्षण दल के मनोज वैष्णव, राहुल गर्ग, विनोद महरिया, सुश्री भावना छीपा द्वारा नेत्र परिक्षण किया गया। इस दौरान षिविर में सरपंच ग्राम पंचायत फाचर अहिरान विक्रम अहिर, पीईईओ फाचर अहिरान कोषल्या ष्षर्मा, प्रधानाध्यापक रसूलपुरा जगदीष मीणा, एएनएम रसूलपुरा प्रमीला परिहार, सीएचओ शहिद मन्सुरी, आषा ओमा अहिर तथा वंडर सीमेंट से कुलदीप जैन द्वारा सहयोग किया गया। जिसमें बडी संख्या में ग्रामवासियां एवं समाज सेवकों ने भाग लेकर षिविर को सफल बनाया।

