Site icon 24 News Update

लेक पेट्रोलिंग टीम ने लगाई फव्वारे पर चढ़कर छलांग लगाने वालों को फटकार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रदेश भर में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन करते दिखाई दे रहे। खासकर इन दिनों तालाबों और स्विमिंग पुल्स पर सुबह शाम लोगों की खूब भीड़ देखी जा रही है। उदयपुर के फतह सागर झील पर सुबह नहाने ओर स्विमिंग सीखने वालों का मजमा देखा जा सकता है। ऐसे में यहां कई दिनों से कुछ शरारती तत्व किस्म के युवक झील में लगे फाउन्टेन पर चढ़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचा रहे थे। जिसका सोशल मीडिया पर वीडीयो भी वायरल हुआ था ऐसे में यूडीए एक्शन मोड़ में आया और आज सुबह लेक पेट्रोलिंग टीम के हेड बाबूलाल तावड़ , जवान शहनवाज आज बोट के जरिये झील में पहुचे ओर इन शरारती युवको को पकड़ा और झील से बाहर ले आये। साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचने पर खूब फटकार लगाई। वही इस दौरान मोके पर मौजूद लोगों से भी आग्रह किया कि झील में किसी भी तरह से सरकारी संपत्ति को नुकसान नही पहुचाये।

Exit mobile version