कविता पारख
लायंस क्लब निम्बाहेड़ा का नवकार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर भूतड़ा एवं सचिव पद पर डूंगरवाल मनोनीत
24 News Update निम्बाहेड़ा । लॉयंस क्लब निम्बाहेड़ा की बुधवार रात्रि में सम्पन्न बैठक में क्लब गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी वर्ष 2025 – 26 की कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया।
क्लब सचिव अरविन्द मुंदड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा अधिकृत नो सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. जेएम जैन ने कहा कि चयन समिति ने गहन मंत्रणा कर क्लब की प्रशंसनीय गतिविधियों को और अधिक प्रकल्पों के माध्यम से अधिकाधिक जरूरतमंदो की सेवा के ध्येय के दृष्टिगत सेवा प्रवाह को सतत बनाए रखने के लिए आगत लॉयनवादी वर्ष में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें नानालाल भूतड़ा को अध्यक्ष, सुनील डूंगरवाल को सचिव, विनोद कुमार माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, उदयलाल आंजना को संरक्षक, ललित प्रकाश शारदा को सलाहकार, निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया को एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर, जगदीश अग्रवाल को उपाध्यक्ष प्रथम व लीडरशिप चेयरमैन, अरविंद मुंदड़ा, अशोक कुमार जैन, रामलाल बैरवा, श्याम सुंदर माहेश्वरी व प्रमोद तिवारी को उपाध्यक्ष, बोर्ड आफ डायरेक्टर में डॉ. जैन, शांति जैन मेहता, जीआर गर्ग, ज्ञानचंद ढ़ेलावत, श्यामलाल भराड़िया, सुरेश चंद तोतला, नवीन मारू व अरविंद खंडेलवाल को डायरेक्टर, कुंज बिहारी अग्रवाल को सहसचिव, पंकज त्रिवेदी को सहकोषाध्यक्ष, अभिषेक मारू को टेमर एवं अनिल सोमानी को टेलट्विस्टर पद पर मनोनित किया। साथ ही आई डोनेशन कमेटी में डॉ. जैन को चेयरमैन, डॉ. जितेंद्र सिंघल व डॉ. महेंद्र वर्मा को वाइस चेयरमैन, श्यामलाल भराड़िया को बॉडी डोनेशन चेयरमैन, जीआर गर्ग को क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, नवीन मारू को मेंबरशिप चेयरमैन, अशोक मारू को मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरमैन पद पर मनोनयन किया गया। इस अवसर पर नव मनोनीत कार्यकारिणी सहित मनोहर लाल वासवानी, विजय कुमार आगार, डॉ. मंसूर खान, सत्यनारायण शारदा, दिलीप पामेचा व उमेश तोतला ने नव मनोनीत कार्यकारिणी का अनुमोदन किया एवं नवअध्यक्ष भूतड़ा व नवसचिव डुंगरवाल को उपरना ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। सम्मान की इस कड़ी में सदस्यगणों ने लॉयंस क्लब इन्टरनेशनल के प्रान्तपाल द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर क्लब के विजय आगार को मनोनीत करने पर आगार का अभिनन्दन किया। क्लब अध्यक्ष रायपुरिया ने स्वागतीय उद्बोधन दिया तथा सचिव मुंदड़ा ने संचालन कर अन्त में आभार व्यक्त किया।
सेवा के जज्बे को सराहा
क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. जेएम जैन ने अपने सम्बोधन का शुभारम्भ राष्ट्र के सजग प्रहरियों को अभिवादन करते हुए वायुसेना द्वारा की गई आपरेशन सिंदूर कार्यवाही को सराहा तथा आतंक के सरपरस्त पड़ोसी देश की सीमा मे जाकर आमजनों एवं सेना को बगैर नुकसान पहुंचाए राष्ट्र विरोधी आतंकवादियों के शिविरो को 25 मिनिट की अल्प अवधि को ध्वस्त करने की कार्यवाही को साहसिक व समयानुकूल बताया। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में भारतीय सेना, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित भारत सरकार की जवाबी कार्यवाही में सम्मिलितजनों के देशहित के प्रयासों सराहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.