Site icon 24 News Update

लसाड़िया में फिर पैंथर का आतंक, आधी रात को बैल का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूम्बर, लसाड़िया: लसाड़िया क्षेत्र में पैंथर के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कूण वन नाका क्षेत्र के आरणिया पंचायत के टामटा मंगरी गांव का है, जहां बीती रात एक पैंथर ने एक बैल का शिकार कर लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बाड़े में घुसकर बैल को बनाया शिकार
जानकारी के मुताबिक, पैंथर आधी रात को गांव के एक पशु बाड़े में घुस आया और बैल पर हमला कर दिया। पैंथर ने बैल को मारकर उसका कुछ हिस्सा खा लिया और फिर जंगल की ओर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही कूण वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कोदरवाड़िया गांव में भी हमला, ग्रामीणों ने पैंथर को भगाया
उसी रात कोदरवाड़िया गांव में भी पैंथर ने एक बछड़े पर हमला कर दिया। हालांकि, ग्रामीणों के जागने और शोर मचाने पर पैंथर बछड़े को छोड़कर भाग गया। इन लगातार हो रही घटनाओं के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। अब रात के समय लोग पहरा देने को मजबूर हो गए हैं ताकि पैंथर दोबारा हमला न कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पैंथर का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और वन विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। लोगों ने मांग की है कि वन विभाग इलाके में गश्त बढ़ाए और जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने की कार्रवाई करे।

Exit mobile version