Site icon 24 News Update

लघु उद्योग भारती: उद्योग दर्शन में नवाचार, उद्यमिता और ZED सर्टिफिकेशन पर हुई विशेष चर्चा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर,। लघु उद्योग भारती उदयपुर का उद्योग दर्शन कार्यक्रम इस बार कलड़वास इकाई सचिव अभिजीत शर्मा की इकाई DA Solutions N Services पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष में प्रवेश को रेखांकित करते हुए पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी, और नागरिक कर्तव्य पर चर्चा की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ZED (Zero Effect Zero Defect) सर्टिफिकेशन पर चर्चा हुई, जिसमें जितेश ने इसकी उपयोगिता और MSMEs के लिए इसके लाभों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि ZED सर्टिफिकेट उद्योगों में गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के लिए बेहद आवश्यक है। यह प्रमाणपत्र न केवल उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी मदद करता है।

लघु उद्योग भारती के प्रदेश मीडिया संयोजक तरुण दवे ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद TCS और IBM जैसी कंपनियों में कार्य कर चुके अभिजीत शर्मा ने इज़राइली एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी का अध्ययन कर अपनी कंपनी DA Solutions N Services की स्थापना की। उनकी इकाई आज ग्रीनहाउस, पॉलीहाउस और एग्रो-टेक सॉल्यूशंस में नवाचार कर रही है और पूरे भारत में अपनी पहचान बना चुकी है।

कार्यक्रम में कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित, राकेश काबरा (कोषाध्यक्ष), विक्रम सिंह गुर्जर, अनिल सोनावत, कैलाश शर्मा (गुडली इकाई कोषाध्यक्ष), हितेश शर्मा, अनिल मेहता (मादड़ी इकाई), अमरसिंह (सुखेर इकाई), दीपक चौधरी (गिरवा इकाई), दीपांक भटनागर, प्रकाश हाड़ा (उदयपुर इकाई), उद्योग दर्शन संयोजक राजेंद्र सुराणा, सह संयोजक पवन कोठारी, महेंद्र सिंह चौहान, प्रिंस चौबीसा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version