Site icon 24 News Update

लघु उद्योग भारती की संगोष्ठी 7 को उदयपुर में, उद्योग, पर्यावरण और नीलामी प्रक्रिया, स्टोन मार्ट 2026 की तैयारियों पर होगा मंथन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान के लघु उद्यमियों की समस्याओं के समाधान एवं शासन-प्रशासन से सीधे संवाद की दिशा में लघु उद्योग भारती एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। “उद्योग, वन, पर्यावरण एवं खनिज विभाग से संबंधित समस्याओं पर केंद्रित संगोष्ठी“ का पहली बार उदयपुर में आयोजन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन 7 अगस्त को लाभगढ़ पैलेस, चीरवा घाट, एकलिंगजी रोड, उदयपुर में किया जाएगा। कपिल सुराना संयोजक व मुकेश सिन्हा उप संयोजक ने बताया कि
एक दिवसीय संगोष्ठी का उद्देश्य उद्यमियों को शासन स्तर पर अपनी समस्याएं, अनुभव एवं सुझाव सीधे संबंधित विभागों के अधिकारियों व मंत्रियों के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है। संगोष्ठी में राजस्थान सरकार के उद्योग, वन, पर्यावरण और खनिज विभागों से जुड़े मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारीगण तथा प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखाः
संगोष्ठी प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। संयोजक कपिल सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पंजीयन, परिचय एवं स्वागत से होगी। संगोष्ठी में प्रदेश भर से आए उद्यमियों, उद्योग संगठनों व प्रतिनिधियों की विशेष भागीदारी रहेगी।

प्रथम सत्र में इन विषयों पर होगी चर्चा
उद्योग संचालन में आ रही वर्तमान समस्याएं
विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
ई-गवर्नेंस एवं सिंगल विंडो सिस्टम को सशक्त करने की आवश्यकता
नए उद्योगों की स्थापना हेतु अनुमतियों की जटिल प्रक्रिया
खनिज पट्टों के आवंटन में विलंब और तकनीकी अड़चनें
वन भूमि पर एमएसएमई इकाइयों को प्राथमिकता देने की नीति
पर्यावरणीय मंजूरी प्रक्रिया में व्यवहारिकता
नवीनीकरण एवं नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता
इस सत्र की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ पदाधिकारीगण करेंगे, जिसमें राजस्थान उद्योग विभाग, मुख्य वन संरक्षक, पर्यावरण विभाग के निदेशक एवं खनिज विभाग के अतिरिक्त निदेशक जैसे शीर्ष अधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहेंगे।

द्वितीय सत्रः दोपहर 1ः30 बजे से
इस सत्र में उद्यमियों द्वारा पहले सत्र में बताए गए सुझावों और समस्याओं के आधार पर सरकार द्वारा संभावित नीतिगत परिवर्तनों और क्रियान्वयन रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। सत्र का संचालन प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।

स्टोन मार्ट 2026 पर विशेष चर्चा
संगोष्ठी-2 के दौरान आगामी फरवरी 2026 में जयपुर में प्रस्तावित “स्टोन मार्ट 2026“ की तैयारियों पर भी गहन विचार-विमर्श होगा। इस आयोजन में पहली बार लघु उद्योग भारती की औपचारिक भागीदारी हो रही है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी हर दो वर्ष में आयोजित होती है, जिसमें विश्व के अनेक देश भाग लेते हैं और भारतीय मार्बल व पत्थर उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाई जाती है।

यह रहेंगे प्रमुख रूप से उपस्थितः
राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री एवं राज्य मंत्री उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं सचिव (वन एवं पर्यावरण) प्रदूषण नियंत्रण मंडल, खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लघु उद्योग भारती के केंद्रीय एवं राज्य पदाधिकारी राजस्थान के प्रमुख उद्यमीगण की उपस्थिति रहेगी।

Exit mobile version