Site icon 24 News Update

लघु उद्योग भारती उदयपुर का “उद्योग दर्शन“ सफलतापूर्वक संपन्न

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 की सफलता के बाद, लघु उद्योग भारती उदयपुर ने 26 फरवरी को फिकुसा एंटरप्राइजेज में “उद्योग दर्शन“ का आयोजन किया, जिसमें 45 उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों के बीच आपसी संवाद व व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देना है। फिकुसा एंटरप्राइज़ेज़ के श्री पवन कोठारी ने अपने प्रतिष्ठान और रिफर्बिश्ड बिज़नेस क्लास डेस्कटॉप, लैपटॉप, वर्कस्टेशन व सर्वर निर्माण प्रक्रिया का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान, लघु उद्योग भारती के सह सचिव तरुण दवे ने इसे उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच बताया। साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “पंच परिवर्तन“ में से परिवार/कुटुंब प्रबोधन विषय पर बौद्धिक सत्र हुआ। इस दौरान ब्यावर व विजयनगर की घटनाओं पर चर्चा कर समाज में सतर्कता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र सुराणा, अभिमन्यु सिंह, अभिजीत शर्मा, मुकेश सिन्हा, उमाप्रताप सिंह, मुकेश गुरानी, कैलाश शर्मा, अवनीश व्यास सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version