उदयपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने के हादसे बढते ही जा रहे हैं और इसी के साथ बरसों से सामने आने वाली एक ही बात सामने आ रही है कि फायर फाइटिंग सिस्टम आखिर क्यों नहीं था? इसके लिए जिम्मेदार लोगों और अफसरों पर क्या कोई कार्रवाई कभी होगी भी या यूं ही टालमटोल चलता रहेगा जैसा कि बरसों से चलता आया है। आग बूझाने पहुंचे मुख्य दकमल अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था। आठ से दस दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना उदयपुर के न्यू भूपालपुरा की है जहां पर कूलर के गोदाम में आग से आसमान में धूएं का गुब्बार उठ गया। यह गोदाम खेत में पतेड़ों के शेड में बना था। रिहायशी कॉलोनी में आग से लोग सकते में आ गए। गोदाम में रखे हुए कूलर जलकर राख हो गए। सूचना पर आठ दमकल पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। न्यू भूपालपुरा के पास सीपीएस स्कूल के आगे खारा कुंआ से पहले यह कूलर का गोदाम है। अशोक नगर फायर स्टेशन से एक के बाद एक करीब आठ दमकलें पहुंचीं व आग पर काबू पाया। बताया गया कि मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन भी पहुंचे। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौजूद गोदाम मालिक सुनील चित्तौड़ा हैं।
रिहायशी इलाके में कूलर के गोदाम में आग, बड़ा सवाल-क्यों नही था फायर फाइटिंग सिस्टम?

Advertisements
