Site icon 24 News Update

राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी, शराब, चाय, कॉफी और शीतल पेय से बचने की सलाह

Advertisements

उदयपुर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में ग्रीष्म मौसम के लिए तापमान एवं वर्षा पर मार्च से मई 2024 के दौरान मौसमी आउटलुक जारी किया है। इस संबंध में राज्यों में हीटवेव की स्थिति के प्रभावी शमन और प्रबन्धन लू एवं ताप से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए एडवाईजरी जारी की गई है। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक सुरेश ओला ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत से ही देश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का असर शुरू हो गया है। राजस्थान सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। उसी के मद्देनजर आमजन को राहत देने के लिए यह एडवाइजरी जारी की जा रही है। मजे की बात ये है कि इस एडवाइजरी में कहा गया है कि चाय, कॉफी और शीतल पेय से बचें क्योंकि इनसे डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। जब ऐसी बात है तो फिर सरकारी स्तर पर ही इनके नियंत्रण की बात क्यों नहीं की जा रही है। मार्केट में धड़ल्ले से गर्मी में कोल्ड ड्रिंक क्यों बिक रहा है?
क्या करें
पर्याप्त पानी) ओआरएस) घर के बने पेय जैसे लस्सी) नींबू का पानी तथा छाछ आदि का सेवन करें। हल्के रंग के ढीले) सूती कपड़े पहनें। घर से बाहर जाते समय अपना सिर ढकें। कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करें। आंखों की सुरक्षा के लिए धूप के चश्मे का प्रयोग करे और त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन लगायें। श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर ठंडे पेयजल का प्रबंध करें। उन्हें लू से संबंधित चेतावनी के बारे में सूचित करें। जिन श्रमिकों के लिए गर्मी वाले क्षेत्र नए हो) उन्हें हल्का काम और कम घंटों का काम दें। बंद वाहन में बच्चों या पालतू जानवरों को कभी अकेला ना छोड़ें। प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन व कार पूलिंग का उपयोग करें एवं पेड़ लगा,ं। पशुओं को छाया में रखें और उन्हे पीने के लिए पर्याप्त) स्वच्छ और ठंडा पानी दे। साथ ही हरी घास) प्रोटीन-वसा पूरक) खनिज मिश्रण और नमक दें। कम गर्मी वाले घंटों के दौरान ही उन्हें बाहर चरने दें।
क्या ना करें-
धूप में बाहर जाने से बचें खासकर दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य। नंगे पांव बाहर न जायें। शराब, चाय, कॉफी और कॉर्बोनेटेड शीतल पेय से बचें वे शरीर को निर्जलित करते हैं। ऐसे बल्बों का उपयोग करने से बचे जो अनावश्यक गर्मी उत्पन्न करते हैं।

Exit mobile version