24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान के कई जिलों में आसमान से आग बरसने का सिलसिला शुरू हो गया हैं गुरुवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे लोग गर्मी से बेहाल नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश में प्रचंड हीट वेव का दौर जारी रहेगा। जालौर, चूरू, जैसलमेर, पिलानी और वनस्थली का तापमान भी इस दौरान 45 डिग्री के पार जा रहा है तो करौली, फतेहपुर, संगरिया, अंता-बांरा, धौलपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा। अधिकतर जगहों पर 42 से 46 डिग्री के बीच तापमानर है। न्यूनतम तापमान भी 27 से लेकर 35 डिग्री तक जा पहुंचा है.। फलोदी में रात का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के सामान्य रात के तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। गंगानगर : 46.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर : 46 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर : 45.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू : 45.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली : 45.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी : 45.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर : 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले एक सप्ताह गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन लू चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में हीट वेव के अलर्ट के बीच आने वाले 72 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक का इजाफा होगा। इस बीच पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बन रहे एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हवा उल्टी घूमेगी और वायुमण्डल की दो परतों के दरमियान हवा की आवाजाही कम होने से तापमान में बढ़ोतरी का कारण बनेगी।
इन जिलों में सतर्क रहने की सलाह : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में 21 मई तक झुलसाने वाली भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर में आज हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है , जबकि जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 मई को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर में हीटवेव और तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, नागौर, गंगानगर और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह 19 मई को चूरू, भरतपुर, अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में तेज गर्मी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चलने वाली हीटवेव से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष अलर्ट भी जारी किया है, उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है.
तीन दिन आसमान से बरसेगी आग, हीट वेव से संभल कर, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष अलर्ट

Advertisements
