Site icon 24 News Update

राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता की घोषणा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। बांदीकुई , दौसा के कन्हैया रिसोर्ट में 2 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली 13 वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर टीम की आज घोषणा कर दी गई। टीम की घोषणा करते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि पुरुष टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे , वहीं महिला टीम का नेतृत्व पायल नलवाया करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर टीम इस प्रकार है :- पुरुष वर्ग :- गौरव साहू (कप्तान), सौरभ मैसी , लक्ष्य प्रजापत , विनोद कुमार , बलवीर सिंह देवड़ा , जयेश कामोया , सौरभ मल , समयस पालीवाल , विशाल प्रजापत , मनजीत सिंह चुंडावत , जय तेली। महिला वर्ग में पायल नलवाया (कप्तान) , साधना खोईवाल , मानसी रावत , महिमा अहारी, गजल भटनागर , मीमांसा जोशी , कशिश सिसोदिया , बुशरा सुल्ताना , भाग्यश्री , हंसिका कामोया। टीम मैनेजर विनोद साहू , प्रशिक्षक कमलेश शर्मा होंगे। उदयपुर टीम 1 जनवरी को खजुराहो एक्सप्रेस से बांदीकुई के लिए रवाना होगी।

Exit mobile version