24 News Udpdate उदयपुर। कुम्हेर (डीग) के आदर्श सदाना कॉलेज सभागार में 16 से 18 मई तक आयोजित होने वाली 44वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर एवं मास्टर और 22वीं राजस्थान राज्य सब जूनियर इक्युप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने दी।
साहू ने बताया कि उदयपुर सीनियर पुरुष टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे, जिनके साथ जयेश कामोया, सूरज गहलोत, विशाल प्रजापत, मिलन सिंह झाला और नवीन शर्मा टीम का हिस्सा होंगे। सीनियर महिला टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलम डांगी करेंगी, जिनके साथ बुशरा सुल्ताना, पायल नलवाया, मानसी रावत और कशिश सिसोदिया भी शामिल होंगी।
जूनियर पुरुष टीम की कमान युद्धवीर सिंह राठौड़ के हाथों में होगी, जिसमें जयेश कामोया, नितिन सोनी, सौरभदीप मेसी, निखिल मेघवाल, विशाल प्रजापत, मिलन सिंह झाला, मितांशु सेन और अमित चमोली शामिल हैं। वहीं, जूनियर महिला टीम का नेतृत्व मानसी रावत करेंगी, जिनके साथ कशिश सिसोदिया भी टीम में होंगी।
सब जूनियर बालक टीम में रूपेश बरेन्डा, काव्य सिदाना, गर्वित तेली, पीयूष राज भोई, चिराग हासिजा, जय तेली, रजत मीणा और कीर्तिराज सिंह राव शामिल हैं, जबकि सब जूनियर बालिका टीम में हंसिका कामोया, साधना खोईवाल, धानी साहू, दीक्षा नागदा और वामाक्षी झाला शामिल हैं। मास्टर वर्ग में हरीश चावला, प्रदीप सिंह झाला और पायल नलवाया शामिल होंगे।
टीम मैनेजर विनोद साहू, कोच चंद्रेश सोनी और कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में यह टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। उदयपुर की यह टीम 15 मई को मेवाड़ एक्सप्रेस से कुम्हेर के लिए रवाना होगी।
राज्य चैंपियनशिप के लिए उदयपुर की पावरलिफ्टिंग टीम घोषित

Advertisements
