24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान में मई में पहले सप्ताह में तापमान कम रहेगा। 4 मई से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसके प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 3 मई तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। 4 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर एक्टिव होगा। इस सिस्टम का प्रभाव राजस्थान में भी रहेगा। इसका प्रभाव राजस्थान में 6 मई तक देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम के प्रभाव से 4 से 6 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यह रहा तापमान
डूंगरपुर, जालोर में 39.6, चित्तौड़गढ़-कोटा में 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर, फलोदी, धौलपुर, करौली, सिरोही में पारा 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि बारां, चूरू, जोधपुर, उदयपुर, पिलानी और भीलवाड़ा में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजस्थान में 4 से 6 मई तक चलेगा बारिश का दौर

Advertisements
