Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर शहर के आस-पास के क्षेत्रों में पेंथर आने का सिलसिला जारी है। वायरल वीडियो में एक दिन पहले पैंथर की रानी रोड पर चहलकदमी देखी गई थी जिसमें वह आराम से बंसियों पर टहल रहा है। तो कल रात को शहर के रघुनाथपुरा में एक पैंथर श्वान का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुआ। सीसीटीवी वीडियो में रात 11 बजकर 33 मिनट पर अचानक एक पैंथर कुत्तों के पिल्लों पर हमला कर एक पिल्ले को मुंह में दबाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
