Site icon 24 News Update

यात्रीगण कृपया ध्यान दें,,,,गुलाबबाग में महाराणा प्रताप एक्सप्रेस दुरूस्त होकर फिर से ट्रेक पर आ चुकी है, नया इंजन भी आने वाला है ताकि अगली बार कोई परेशानी नहीं हो,,,,

Advertisements

रिपोर्ट : जतिन माली

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान की पहली सीएनजी रेलगाड़ी उदयपुर के गुलाबबाग की महाराणा प्रताप एक्सप्रेस तीन दिन के अल्पविराम के बाद फिर से ट्रेक पर आ चुकी है। कल शाम से रेलगाडी के फेरे फिर से शुरू हो गए हैं। रविवार को इसके इंजन में खराबी आ गई थी जिसके बाद सोमवार को अहमदाबाद और पूना से एक्सपर्ट बुलाए गए और वहीं से पार्ट्स भी मंगवाए गए जिसके बार बुधवार शाम को रेलगाड़ी फिर से ट्रेक पर पर्यटकों को लेकर छुकछुक करने लगी और अपने यादगार ट्रिप पर भी रवाना हुई। संचालक धर्मवीर सिंह जी भाटी ने बताया कि पार्ट्स की प्रोब्लम थी, बेयरिंग के बाउल के छर्रे टूट गए थे उससे इंजन पर दबाव पड़ रहा था। ऐसे में उसको चालू नहीं कर सकते थे। अहमदाबाद व पूना से एक्सपर्ट बुलवाए। ठीक करने में करीब 2 लाख के आस पास का खर्चा आया। क्योंकि यह सीएनजी की राजस्थान की रेलगाड़ी है इसलिए पहली बार ही ऐसी समस्या आई व उसके अनुभव को देखते हुए हमने एक बड़ा डिसीजन लिया। हमने यह डिसिजन लिया है किएक और नया इंजन तैयार करवाएंगे। इसके लिए ऑर्डर दे दिया है। क्योंकि सीजन में ऐसी दिक्कत आ जाए तो नुकसान होगा, ऐसे में स्पेयर इंजन होने से रेलगाड़ी के बंद होने की दिक्कत नहीं आएगी। अभी डिब्बों कुल चार हैं व एक एक्स्ट्रा रखा हुआ है। ताकि उसे भी जरूरत पर काम में लिया जा सके या रिप्लेस किया जा सके। आपको बता दें कि गत 12 जून को इसकी विधिवत शुरूआत की गई थी। यह रेलगाड़ी बर्ड पार्क सहित पूरे जू की सैर करवाती है व पर्यटकों को आनंदित करती है। गुलाबबाग में सात साल बाद रेलगाड़ी फिर से शुरू की गई है। पूरा ट्रेक नए सिरे से तैयार किया गया। इसमें एक बार में 150 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं।

Exit mobile version