24 न्यूज अपडेट उदयपुर। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का असर उदयपुर पर भी नजर आ रहा है। आज दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज ठप हो गया है व हाहाकार मचा हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण जयपुर में 6 फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा, जबकि 9 फ्लाइट देरी से चलीं। इसके कारण 1500 से ज्यादा यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। इधर उदयपुर आने वाले एक फ्लाइट भी कैंसिल हो गई है। मुंबई से उदयपुर आने वाली एक फ्लाइट कैंसिल हुई है। मुंबई से उदयपुर आने वाली एक फ्लाइट भी कैंसिल की गई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट नंबर 5173 कैंसिल हुई। ये फ्लाइट मुंबई से शाम 5.40 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे उदयपुर पहुंचती है। जोधपुर मेंएयरलाइंस कंपनियों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बोर्डिंग पास नहीं बने, मैन्युअल बोर्डिंग पास बना कर दिए। कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। मुंबई से उदयपुर आने वाली एक फ्लाइट भी कैंसिल की गई है। बैंकिंग सेक्टर में भी जो कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती हैं, वहां सर्वर डाउन है। टोल बूथ पर कर्मचारियों को पैसे बैंक में ट्रांसफर करने में परेशानी हो रही है। जयपुर की बात करें तो हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और चंडीगढ़ की फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा, जबकि 9 फ्लाइट देरी से चलीं। इसके अलावा दूसरे शहरों से जयपुर आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल हो गई है। जयपुर-अयोध्या फ्लाइट, जयपुर-हैदराबाद फ्लाइट, जयपुर-दिल्ली फ्लाइट, जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट, जयपुर-मुंबई फ्लाइट, जयपुर-जोधपुर फ्लाइट, जयपुर-लखनऊ फ्लाइट, जयपुर-सूरत फ्लाइट, जयपुर-चेन्नई फ्लाइट कैंसिल हो गई।
चेक इन और बोर्डिंग पास में परेशानी आ रही
सर्वर ठप होने के बाद एयरलाइन कंपनी को पैसेंजर के बोर्डिंग पास और चेक इन जैसी प्रक्रिया में समस्या आ रही थी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा मैन्युअल बोर्डिंग पास और चेक इन की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन फिलहाल बेपटरी हुई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है। विंडोज-10 यूजर्स के सिस्टम क्रैश हो रहे हैं यानी उनके सिस्टम या तो अचानक बंद हो रहे हैं या रीस्टार्ट हो जा रहे हैं। इस वजह से कंप्यूटर की स्क्रीन पर नीले बैकग्राउंड के साथ एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है। इसे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (ठैव्क्) एरर कहा जा रहा है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर पर कोई काम नहीं किया जा सकता।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.