Site icon 24 News Update

महाकुंभ से लौटते समय सड़क दुर्घटना में चित्तौड़गढ़ के रिटायर्ड पुलिसकर्मी की झांसी में मौत

Advertisements

24 news update झांसी में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चित्तौड़गढ़, राजस्थान के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी टवेरा कार को टक्कर मार दी, जिससे परिवार के मुखिया और रिटायर्ड पुलिसकर्मी मुरली मनोहर व्यास (78) की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी, बेटा, बहू और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शिवपुरी हाईवे के पास हुआ, जब परिवार नेमिशरण तीर्थ दर्शन कर चित्तौड़गढ़ लौट रहा था। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, और अंदर बैठे लोग फंस गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गेट काटकर मुरली मनोहर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां मुरली मनोहर की पत्नी और बहू की हालत नाजुक बनी हुई है


📌 हादसे के मुख्य बिंदु:

🔹 चित्तौड़गढ़ के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

🔹 झांसी में भीषण सड़क हादसा

🔹 मुखिया की मौत, परिवार के 4 लोग घायल

🔹 रेस्क्यू ऑपरेशन और अस्पताल में भर्ती

🔹 ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

Exit mobile version