24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आज कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उसका ढाई किलो का हाथ अब भाजपा का हो गया है। उस हाथ में कमल आ गया है। वो हाथ जो कल तक भाजपा के खिलाफ पंच लगा रहा था। आज उसने भगवा ग्लव्ज पहन कर पंच का रूख कांग्रेस की ओर कर दिया हैं। साल 2019 में साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। विजेंदर सिंह का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए इसलिए बहुत बड़ा झटका है। हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा लोकसभा सीट से उनको कांग्रेस पार्टी की ओर से उतारा जा रहा था। इस भारी पंच का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है और कई मीम शेयर किए जा रहे हैं। विजेंदर कल तक कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के एक्स पोस्ट्स को रिट्वीट कर रहे थे लेकिन आज अचानक उनका बीजेपी में जाना चौंकाने वाला रहा। विजेंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के मौके पर कहा कि जिस तरह देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान व सम्मान बढ़ा है, खिलाड़ी उसके लिए बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं चाहूंता कि इस सरकार में रहकर खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकूं।” बॉक्सर विजेंदर सिंह अचानक बीजेपी में क्यों शामिल हुए इसके जवाब किसी के पास नहीं है। विजेंदर ने मंगलवार को ही राहुल गांधी का पोस्ट रिट्वीट किया था, इस वीडियो पोस्ट में एक महिला पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रोल करती नजर आ रही है। इसमें राहुल गांधी ने लिखा है, “आज एक युवा ने मुझे ये वीडियो भेजा! अब भ्रम और भय का जाल तोड़ कर सच्चाई सामने आ रही है। अबकी बार ‘प्रोपेगैंडा के पापा’ की दाल नहीं गलने वाली, जनता खुद उन्हें आईना दिखाने को तैयार बैठी है।” एक दिन पहले ही विजेंदर सिंह ने 2 अप्रैल को पोस्ट किया था। “क्यों डरें जिंदरी में क्या होगा, कुछ ना होगा तो तजरुबा होगा।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.