Site icon 24 News Update

भगत सिंह आर्मी उपा अध्यक्ष हर्षित तोषनीवाल ने वीर भगत सिंह को साक्षी मानते हुए अंगदान की प्रतिज्ञा की

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के फुलिया कलां उपखंड के शहीद ए आजम वीर भगत सिंह को अपना आदर्श मानने वाले,टीम भगत सिंह आर्मी उपा अध्यक्ष हर्षित तोषनीवाल ने वीर भगत सिंह को साक्षी मानते हुए अंगदान की प्रतिज्ञा की। हर्षित ने बताया कि मेरे अंगदान करने का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद परिवार को शारीरिक सुख पहुंचाना है। मैने समाज में कही परिवार ऐसे देखे है जिनके सदस्यों को किसी न किसी अंग की जरूरत है। तो मेरा मुख्य उद्देश्य उन परिवार तक ईश्वर द्वारा दिए अंग पहुंचाना है। हर्षित ने बताया की मुझे ये प्रेरणा मेरे माता,पिता और मेरे आदर्श वीर भगत सिंह से मिली। जिस तरह भगत सिंह ने अंग्रेजो से हमे आजाद करवाया ताकि हम सभी खुशी से मिल जुलकर रहे उसी तरह में भी अंगदान करके वीर भगत सिंह जैसा नहीं परंतु उनका शिष्य बनकर जरूरतमंद परिवार तक मदद पहुंचाना चाहता हूं। हर्षित के अंगदान के फैसले से टीम भगत सिंह आर्मी और गांव के कही युवा खुश है। हर्षित के माता पिता की सहमति से हर्षित ने ये कदम उठाया। साथ ही हर्षित ने बताया की मेरे शरीर से उन सभी अंगों का मैं दान करूंगा जो मानव उपयोगी है। हर्षित ने बताया की वो शहीद ए आजम वीर भगत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर उन्हे अपनी तरफ से अंगदान रूपी छोटी सी भेट देना चाहता हूं।

Exit mobile version