24newsupdate शाहपुरा. फुलिया कलां टीम भगत सिंह आर्मी उपाध्यक्ष हर्षित तोषनीवाल नेशहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं, जो हमें अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देते हैं। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि देश के युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए और समाज को सही दिशा में आगे ले जाना चाहिए। हर्षित ने बताया कि भारत देश के सभी शहरों,गांवों में शहीद स्मारक का निर्माण होना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी उन्हें हमेशा याद करती रहे। हर्षित तोषनीवाल ने बताया कि शहीद ए आजम वीर भगत सिंह को राष्टपुत्र का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने भारत देश की आजादी के लिए हंसते हस्ते अपने प्राणों की आहुति दे दी, हस्ते हस्ते अपनी जान कुर्बान कर दी। शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा में अमजद खान, आवेश,रियाज, आसिफ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हर शहर में हो शहीद स्मारक का निर्माण हों भगत सिंह कोई नाम नहीं एक क्रांति है_हर्षित तोषनीवाल

Advertisements
