24 न्यूज अपडेट डूंगरपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब और नशे की तस्करी के इस आदतन अपराधी पर खेरवाड़ा थाने में 5 केस दर्ज हैं। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने 21 नवंबर को कृषि मंडी के पास नाकेबंदी कर एक बाइक को रूकवाया। बाइक की तलाशी के दौरान 1.20 लाख रुपए की अवैध ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस ने मौके से रोहन अहारी पुत्र मंशाराम अहारी निवासी गोकुलपुरा को गिरफ्तार किया था।
आरोपी रोहन ने गोतमलाल (34) पुत्र शंकरलाल डामोर निवासी कटेवडी से लाने की बात बताई। इस पर पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले आरोपी गौतम की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। आरोपी गौतम शराब और नशे की सामग्री सप्लाई करने का मुख्य आरोपी है। इसके खिलाफ खेरवाड़ा थाने में 5 केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
ब्राउन शुगर सप्लाई का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
