Site icon 24 News Update

ब्राउन शूगर तस्करी मामले में स्कूटी की मालकिन गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में काम में ली गई स्कूटी के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी करते 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था। पुलिस ब्राउन शुगर तस्करी के बारे में जांच कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने मीडिया को बताया कि 9 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर नया बस स्टैंड के पास नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान एक स्कूटी को रुकवाया गया। स्कूटी पर सवार थाने के 2-2 हजार रुपए के इनामी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमिया (25) पुत्र राजू रोत निवासी नवाडेरा आकाशवाणी के पीछे और पप्पू उर्फ पप्पुड़ा (24) पुत्र रतनलाल डामोर निवासी फतेहपुरा स्कूटी लेकर जा रहे थे। स्कूटी की तलाशी में 15.53 ग्राम ब्राउन शूगर मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में स्कूटी मालिक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी स्कूटी मालिक महिला सूरज देवी डामोर (48) निवासी फतेहपुरा डूंगरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ब्राउन शुगर की डूंगरपुर तक तस्करी में शामिल अन्य लोगों को लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version