Site icon 24 News Update

बाप रे बाप…… बाप प्रत्याशी प्रकाशचंद से खास बातचीत, बोले-कांग्रेस भरोसा करती तो हम उदयपुर सीट भी जीत कर बताते

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर सीट पर आज मतगणना के दौरान सबकी निगाहे बाप पार्टी के प्रत्याशी प्रकाशचंद पर रही। एक अनजान सा चेहरा आखिर इतने वोट कैसे लेकर आ गया। ना तो मीडिया उसके साथ था ना ही सोशल मीडिया। उन्हें आज की काउंटिंग का मैन ऑफ द मैच भी कहा जा सकता है। आखिर प्रकाशजी ने प्रचार कैसे किया। कैसे लोगों तक बीएपी की विचारधारा पहुंचाई। बीएपी की क्या विचारधारा है। वो कैन 2 लाख 7 हजार लोग हैं जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों की जगह बीएपी पर विश्वास जताया। उसके साथ खडे रहे। इस बारे में हमने बात की प्रत्याशी प्रकाशचद से। प्रकाशचंदजी ने बताया कि ये जो लोग हैं वो विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इन्होंने लोकल कैंडिडेट पर भरोसा किया हैं। जहां तक गठबंधन की बात है कि अगर हमारा कांग्रेस से गठबंधन हो जाता तो हम सीट निकाल लेते। मैं पूरे पांच साल मेहनत करूंगा, लोकसभा क्षेत्र की जनता का साथ दूंगा। जिन्होंने वोट दिया उनका विशेष धन्यवाद, जिन्होंने नहीं दिया उनका भी धन्यवाद। मुझे मिले वोटों से साफ है कि दोनों प्रमुख दलों से जनता तंग आ चुकी है व प्रकृतिवादी व जल-जंगल जमीन से जुड़ी पार्टी को अपनाना चाहती है।

Exit mobile version