24 न्यूज अपडेट.सलूम्बर। सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों की ओर से घर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गर्मी की वजह से महिला व उसका परिवार बाहर सोया हुआ था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल पीड़िता जमना कालबेलिया निवासी सदकडी के घर पर रात 12 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश घर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले करके भाग निकले। गर्मी की वजह से महिला बाहर सोई हुई थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।आग से तीन मोटरसाइकिलें ,चार बकरियां व घर मे पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया।महिला ने बताया कि घर मे 1किलो के आसपास चांदी के जेवरात व नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए।बाद में परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाई । फिलहाल कालबेलिया समाज मे आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर सेमारी थाना पुलिस ने भी अनुसंधान शुरू किया
बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क घर को लगाई आग, आंगन में सो रहा था परिवार

Advertisements
