Site icon 24 News Update

*बड़गांव कठार, भुताला, वाटी, कदमाल, लोसींग, कड़िया, ईसवाल को  गोगुंदा थाने में किया शामिल*

Advertisements


उदयपुर। गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल गमेती एवं उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली के प्रयासों से बड़गांव कठार, भुताला, वाटी, कदमाल, लोसींग, कड़िया, ईसवाल के ग्रामीणों को राहत मिली है। बताया गया कि पिछली सरकार ने बड़गांव के कठार, भुताला, वाटी, कदमाल, लोसींग, कड़िया, ईसवाल को गोगुन्दा पुलिस थाना से बड़गांव पुलिस थाना में सम्मिलित कर दिया जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों एवं आमजन में काफी रोष था। ग्राम पंचायत ईसवाल, कड़िया, कठार, भुताला, वाटी, लोसिंग एवं कदमाल की दूरी पुलिस थाना बड़गांव से लगभग 25 से 30 किलोमीटर के आस-पास हैं, जबकि पुलिस थाना गोगुन्दा की दुरी लगभग 12 से 15 किलोमीटर ही हैं।
गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल गमेती एवं उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली द्वारा गत दिनों मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात कर उपरोक्त क्षैत्रों ग्राम पंचायत को पुन: पुलिस थाना गोगुन्दा में सम्मिलित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से भेट की एवं आदेश जारी करवाये जिसके तहत जांच कर संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) राजस्थान सरकार गृह (ग्रुप-2) विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ.27(क)(4) गृह-2/2024 जयपुर दिनांक 10.07.2024 उक्त गांवों को पुलिस थाना बड़गांव से हटाकर पुलिस थाना गोगुन्दा के आदेश जारी कर दिये तथा जिला पुलिस अधिक्षक योगेश गोयल द्वारा दिनांक 19.07.2024 पुलिस थाना बड़गांव एवं पुलिस थाना गोगुन्दा के चार्ज के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

Exit mobile version